सादी वर्दी व बगैर हेलमेट बाजार में घूम रहे थे पीएसी के जवान, टोकना पड़ा महंगा, अयोध्या के थाना रौनाही के सुचित्तागंज बाजार का मामला ,लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में पीएसी व पुलिस में फिल्मी स्टाइल में भिड़ंत खूब हुआ जूतम पैजार, थाने में धावा बोलकर दो जवानों को छुड़ाया,बाद में हुआ समझौता

Breaking News देश फैजाबाद लखनऊ

तहलका टुडे टीम

अयोध्या.बुधवार की दोपहर सादी वर्दी में बिना हेलमेट लगाए पीएसी के दो जवानों को नागरिक पुलिस द्वारा पकड़ने के मामले ने तूल पकड़ लिया। मामला रौनाही थाना क्षेत्र है। दरअसल, रौनाही थाने के दरोगा कपिलदेव यादव ने पीएसी के दो जवानों को लॉकडाउन के उलंघन के आरोप में हिरासत में ले लिया। जब यह बात साथियों को पता चली तो दो ट्रकों में भरकर पीएसी के जवान थाने पहुंच गए। आरोप है कि, पुलिस से भिड़ंत कर जबरन दोनों जवानों को मुक्त कराया गया। जब यह बात अफसरों को पता चली तो पूरे थाने को सील कर दिया गया और जांच शुरू की गई है।

अफसरों ने मामले को सुलझाने केई कोशिश

बुधवार को सुचितागंज बाजार में सादी वर्दी में पीएसी के दो जवान जयशकंर यादव व शाबान बिना हैलमेट व मास्क लगाए टहलते हुए मिले। उनका कहना है कि वे दवा लेने निकले थे। जिन्हें एसआई कपिलदेव यादव ने लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में पकड़ा तो यादव व दोनों पीएसी के जवानों के बीच विवाद शुरू हो गया। दोनों पीएसी के जवानों को पुलिस रौनाही थाने ले गई। जिसकी खबर जब आरडी इंटर कालेज में ठहरे पीएसी कैंप में पहुंची तो जवाबी कार्रवाई में पीएसी के जवानों का दल दो ट्रकों में थाने पहुंचा और थाने पर धावा बोलकर दोनों को छुड़ा लाया। जब इस घटना की जानकारी अधिकारियों को हुई तो थाना परिसर को सील कर दिया गया। मामले को एसएसपी, सीओ पीएसी के डिप्टी कमांडेंट संजय कुमार व अन्य अधिकारियों ने सुलझाने का प्रयास किया है। लेकिन अभी कोई बात नहीं बनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *