ओलंपियाड के लिए भारतीय टीम घोषित

खेल खबर दिल्ली-एनसीआर देश राज्य

नई दिल्ली  । अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने सितंबर में जॉर्जिया में होने वाले शतरंज ओलंपियाड 2018 के लिए भारतीय पुरुष एवं महिला टीमों की घोषणा कर दी है। एआईसीएफ के अधिकारी ने कहा कि रामको ग्रुप को भारतीय ओलंपियाड टीम का प्रायोजक बनाने का फैसला किया गया है।

एआईसीएफ के सचिव भरत सिंह चौहान ने कहा कि पांच सदस्यीय पुरुष टीम की अगुवाई पांच बार के विश्व चैंपियन और वर्ल्ड नंबर-14 ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद (ईएलओ रेटिंग 2759) करेंगे। अन्य सदस्यों में वर्ल्ड नंबर-22 ग्रैंडमास्टर पी. हरिकृष्णा (ईएलओ रेटिंग 2732), वर्ल्ड नंबर-32 विदित संतोष गुजराती (ईएलओ रेटिंग 2710), वर्ल्ड नंबर-68 बी. अधिबन (ईएलओ रेटिंग 2671) और वर्ल्ड नंबर-78 के. शशिकिरण (ईएलओ रेटिंग 2666) शामिल हैं।

महिला टीम में हंपी कोनेरू (ईएलओ रेटिंग 2557), हरिका द्रोणावल्ली (ईएलओ रेटिंग 2494), एशा करावदे (ईएलओ रेटिंग 2399), तानिया सचदेव (ईएलओ रेटिंग 2393) और पदमिनी राउत (ईएलओ रेटिंग 2352) हैं। उन्होंने कहा कि टीम के सदस्यों को उनकी रेटिंग के आधार पर वित्तीय प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। एआईसीएफ के अनुसार, अगर पुरुष टीम के खिलाड़ी की 2650 से अधिक रेटिंग है

तो उन्हें दो लाख रुपये और अगर 2600 से ऊपर रेटिग है तो एक लाख 50 हजार रूपए दिए जाएंगे। इसी तरह अगर महिला टीम की खिलाड़ी की 2400 से अधिक रेटिंग है तो उन्हें एक लाख रुपये और अगर 2000 से अधिक रेटिंग है तो 80 हजार रुपये दिए जाएंगे। टीम के स्वर्ण पदक जीतने पर सभी खिलाड़ियों को तीन लाख रुपये, रजत जीतने पर एक लाख 50 हजार रुपये और कांस्य जीतने पर 75 हजार रुपये दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *