पं. दीनदयाल उपाध्याय गोल्ड कप पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ
भोपाल । राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि ओबेदुल्ला खां हॉकी टूर्नामेंट फिर से शुरू होना चाहिये। राजस्व मंत्री ध्यानचन्द हॉकी स्टेडियम में अखिल भारतीय पं. दीनदयाल उपाध्याय गोल्ड कप पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
गुप्ता ने कहा कि हॉकी और भोपाल एक दूसरे के पर्यायवाची हैं। भोपाल के बच्चों को हॉकी के क्षेत्र में बढ़ावा देने की जरूरत है। गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ी अल्ताफ, सुखुशबू और समीर को सम्मानित किया।
टूर्नामेंट में 16 टीम शामिल हो रही हैं। फायनल मैच 12 अगस्त को होगा।
प्रथम पुरस्कार 3 लाख, द्वितीय 2 लाख 50 हजार, तृतीय 1 लाख 50 हजार और चतुर्थ पुरस्कार 1 लाख रुपये का होगा।
इस मौके पर महापौर आलोक शर्मा, नगर निगम अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान और खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित थे।