मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री, बिग बॉस कंटेस्टेंट और मॉडल नोरा फतेही इन दिनों ‘सत्यमेव जयते’ के अपने आइटम नम्बर ‘दिलबर-दिलबर’ से लोगों के दिल में बेचैनी पैदा कर रही हैं। इस गाने में उनके डांस को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। सन 1999 में आई फिल्म ‘सिर्फ तुम’ के इस बेहद लोकप्रिय दिलबर-दिलबर गाने के रीमेक में अभिनेत्री नोरा फतेही ने कमाल का काम किया है।
हाल ही में नोरा फतेही को सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘भारत’ में एक डांस नंबर के लिए साइन किया गया है। यह नोरा के लिए सबसे बड़ी उपलब्धी कही जा रही है। वहीं नोरा को लेकर एक और खबर है। कहा जाता है कि सलमान की फिल्म का हिस्सा बनते ही नोरा फतेही ने अपनी फीस बढ़ाने की मांग कर दी है।
उल्लेखनीय है कि नोरा को सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में डांस के अलावा बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान की अगले दिनों में प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘बाजार’ में डांस का ऑफर मिला है। इसके बाद नोरा राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर कि हॉरर कॉमेडी फिल्म “स्त्री’ में डांस का जादू चलाने का मौका मिला है।
बॉलीवुड में इतना जल्दी-जल्दी काम करने के मौके के बाद नोरा को अपनी फीस बढ़ाने का सही समय मिला है। मौका देखते ही नोरा ने अपनी फीस की बात आगे कर दी है। लेकिन फिलहाल यह कंफर्म नहीं है कि वह कितनी फीस लेने वाली हैं। नोरा के गाने ‘दिलबर-दिलबर’ को 24 घंटों में बॉलीवुड के सबसे तेजी से 2 करोड़ व्यूज मिले थे।
अब तक इस गाने को 25 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। नोरा फतेही फिल्मी परदे पर थोड़ा कम ही सक्रिय रहती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता देखने वाली है। कभी डांस तो कभी अपनी बोल्ड फोटोज की वजह से नोरा सोशल मीडिया में हमेशा छाई रहती हैं।