लंदन । वर्ल्ड नम्बर-1 टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। नडाल ने पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में अर्जेटीना के खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोटरो को मात दी।
नडाल ने वर्ल्ड नम्बर-4 पोटरो को चार घंटे और 48 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 6-7 (7-9), 4-6, 6-4, 6-4 से मात देकर अंतिम-4 में अपना स्थान पक्का किया। नडाल का सामना अब सेमीफाइनल में वर्ल्ड नम्बर-21 सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविक से होगा।
जोकोविक ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में जापान के खिलाड़ी केई निशिकोरी को 6-3, 3-6, 6-2, 6-2 से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। स्पेन के खिलाड़ी नडाल ऐसे में विंबलडन के फाइनल में प्रवेश से केवल एक कदम दूर हैं। साल 2011 में उन्होंने इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था।