नई दिल्ली : मकान खरीदने वालों को राहत देते हुए राष्ट्रीय मुनाफाखोरी रोधी प्राधिकरण (एनएए) ने गुरुग्राम की पिरामिड इंफ्राटेक को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को देने में विफल रहने पर 2,476 फ्लैट मालिकों को 8.22 करोड़ रुपए से अधिक की राशि लौटाने का निर्देश दिया है।
पिरामिड इंफ्राटेक की दो आवासीय परियोजनाओं के 109 घर के खरीदारों की शिकायत पर एनएए ने यह आदेश दिया। प्राधिकरण ने कंपनी को खरीदारों को 8.22 करोड़ रुपए लौटाने या
उनकी आखिरी किस्त में इस राशि को कम करने का निर्देश दिया। एनएए ने अतिरिक्त राशि पर 18 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज देने को भी कहा है।