मैलायरागंज में पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ,विधायक फरीद महफूज किदवई का जलवा सर चढ़ कर बोला,आल इंडिया मुशायरे का हुआ आयोजन,गद्दारी मक्कारी,एहसान फरामोशी के शहंशाह दुम दबाए आस पास मंडरा कर चापलूसी करते दिखे

तहलका टुडे टीम

बाराबंकी :झूठे मक्कारो के शहंशाह शिक्षा माफिया के गांव मैलायरागंज में गद्दारों की मुंह थुकायी करने के लिए आल इण्डिया मुशायरा एवम कवि सम्मेलन का आयोजन जंगी शहीद रहमत उल्लाह अलेह फाउंडेशन द्वारा किया गया।
विधान सभा क्षेत्र रामनगर में सालाना उर्स के मौके पर देश के मशहूर और मारूफ शायर स्व सुरूर बाराबंकवी की स्मृति में आयोजित इस मुशायरे और कवि सम्मेलन में शायर हिलाल बदायूंनी की बेहतरीन निजामत में मेहमान खुसुसी सपा के हरदिल अजीज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप और सदारत पूर्व मंत्री विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई ने शमा को रौशन कर मुशायरे का उद्घाटन किया।





मुशायरा कन्वीनर एहफाज हुसैन शिब्ली,नायब कन्वीनर मकसूद पयामी और सभी कमेटी के सदस्यों ने आए हुए मेहमानों को गुलपोशी कर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

  इस मुशायरे में जिन मशहूर शायरो ने अपने कलाम को सुनाया उसमें जनाब नईम अख्तर खादमी, डा जावेद, अजम शाकरी, चांदनी शबनम, तारिक अंसारी अंजुम बाराबंकी, उस्मान मिनाई,विकास बौखल,फैज खुमार, वसीम रामपुरी,खुर्शीद हैदर,अली बाराबंकवी, आदि तमाम शायर रहे।

इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद लोगों में फराज किदवई,सरताज चौधरी, धीरेन्द्र वर्मा,हशमत अली गुड्डू,इंतखाब आलम नोमानी,नसीम कीर्ति,तौकीर कर्रार, फैजान किदवई,बज्मी युनूस, बीके सिंह, मो इब्राहीम,आदि हजारों लोगों ने मुशायरे और कवि सम्मेलन का आनन्द लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top