मुंबई । अगस्त वायदा एक्सपायरी से एक दिन पहले बुधवार को शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार के कारोबार में निफ्टी 11,753.2 तक पहुंचा था जबकि सेंसेक्स 38,989.65 का नया शिखर छूने में कामयाब रहा। हालांकि, अंत में निफ्टी 11,700 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है।
जबकि सेंसेक्स 38,700 के पास आ गया है। मिडकैप शेयरों में बुधवार को जोश बरकरार रहा लेकिन दिग्गजों की तरह स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव देखने को मिला है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़कर 16,750 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स भी 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 19,827 के स्तर पर बंद हुआ है।
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट होकर 17,053 के स्तर पर बंद हुआ है। बुधवार को बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 17,150 तक पहुंचा था। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 174 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 38,723 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 47 अंक यानि 0.4 फीसदी गिरकर 11,692 के स्तर पर बंद हुआ है।
बुधवार को शेयर बाजार में फार्मा, आईटी, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी और मीडिया शेयरों में दबाव देखने को मिला। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी गिरकर 28,224 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि पीएसयू बैंक, मेटल और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी है। दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया,पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज,आयशर मोटर्स, ल्यूपिन, यस बैंक और इंडसइंड बैंक 2.9-1.4 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में यूपीएल, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, ओएनजीसी, बीपीसीएल, टाटा स्टील,आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स 4-0.5 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं।
मिडकैप शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस कैपिटल, जिंदल स्टील और बैंक ऑफ इंडिया 9-3.9 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में पीएंडजी, अदानी एंटरप्राइजेज, आदित्य बिड़ला फैशन, टीवीएस मोटर और जीई टीएंडडी इंडिया 4.4-2 फीसदी तक लुढ़क कर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में इंटेलेक्ट डिजाइन, जयश्री टी, वैस्कॉन इंजीनियरिंग, टाटा मेटालिक्स और एचडीआईएल 12.2-9.7 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में कैमलिन फाइन, सुवेन लाइफ, एरो ग्रीनटेक, इंडियाबुल्स वेंचर्स और क्वालिटी 17.8-5 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।