तहलका टुडे टीम/मनोज शुक्ला
लखनऊ -यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे गिराने के साथ ही भूमाफिया व अपराधियों से सरकारी संपत्ति पर कब्जे की अवधि का किराया भी वसूला जाएगा। उन्होंने अफसरों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि यूपी में बड़े पैमाने पर अवैध कब्जा कर बनाई गई इमारतों को नेस्तनाबूत करने की कार्रवाई की जा रही है। सरकार का दावा है कि अब तक प्रदेश सरकार ने माफियाओं व अपराधियों की अब तक 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की सम्पत्ति जब्त कर ली है।