मोनहेम : जर्मनी की दवा और रसायन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बेयर के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि समूह द्वारा मोनसेंटो इंडिया के एकीकरण का काम पूरा होने में कम-से-कम एक साल का समय लग सकता है। इस साल जून में बेयर समूह ने अमेरिका की मोनसेंटो के अधिग्रहण के लिए 63 अरब डॉलर का बड़ा करार किया था।
इसके साथ ही वह कृषि रसायन और बीज क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई थी। बेयर ने वैश्विक तौर पर मोनसेंटो के अधिग्रहण कर लिया है लेकिन भारत में यह प्रक्रिया अब भी चल रही है।
बेयर क्रॉप साइंस खंड के प्रमुख लियाम कोंडोन ने बताया कि हमने दोनों कंपनियों के एकीकरण की प्रक्रिया तीन सप्ताह पहले ही शुरू की है।
भारत में दोनों कंपनियों को एकीकृत करने में थोड़ा समय लगेगा। दोनों कंपनियां सूचीबद्ध हैं इसलिए कानूनी तौर पर कुछ समय लगता है।