तहलका टुडे टीम
दिल्ली:”मिनटों का रक्तदान, किसी को जीवनदान” के नारे के साथ आपका रक्तदान, जरूरतमंद के जीवन के लिए वरदान है। ये बात केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रमजान के पवित्र महीने में देश की राजधानी नई दिल्ली में Indian Red Cross में रक्तदान देते हुए कही।
श्री नकवी ने ये भी कहा हमारे द्वारा किये गए रक्तदान के किसी जरूरतमंद की सेहत-सलामती में इस्तेमाल की सूचना मिलती है तो आत्म संतुष्टि होती है।
मालूम हो मोदी मंत्रीमंडल में एक ऐसे मंत्री है मुख्तार अब्बास नकवी जो हर साल खून का दान कर एक मिसाल पेश करते है,जिसका नतीजा ये होता है इनके फॉलोवर इनकी राह पर चलते हुए हजारों बोतल खून अपने अपने इलाके में डोनेशन कर इंसानों की दुआ पाकर सुकून पाते है।