एक बार तब लोग हैरान हुए थे जबकि बॉलीवुड ऐक्टर मिलिंद सोमन ने अपनी उम्र से दोगुनी छोटी लड़की से शादी रचा ली थी, इसके बाद अब फिर कहा जा रहा है कि मिलिंद ने दोबारा शादी कर ली है। वैसे आपको बतला दें कि मिलिंद ने अपने से बहुत छोटी गर्लफ्रेंड अंकिता कंवर से ही दोबारा शादी की है। दोनों की शादी के चर्चे एक बार फिर लोगों की जुबान पर आ गए हैं।
इस समय मिलिंद और अंकिता स्पेन में हैं और वहां उन्होंने खास अंदाज़ में शादी की है। उनका शादी स्थल घने जंगलों के बीच स्थित एक झरना है। मिलिंद और अंकिता यहां तक नंगे पैर चलते हुए पहुंचे। झरने के पास की गई शादी से संबंधित कुछ तस्वीरें मिलिंद ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
मिलिंद और अंकिता की इस खास शादी में परिवार के सदस्य भी शामिल हुए। इस दौरान मिलिंद ने ब्लू कलर का ब्लेज़र और वाइट कलर की पैंट-शर्ट पहन रखी थी, जबकि अंकिता ने व्हाइट कलर का एक खूबसूरत गाउन पहना हुआ था। मिलिंद और अंकिता की शादी की ये फोटो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही हैं।
पहले पहल तो मिलिंद और अंकिता उम्र के अंतर को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर रहे, लेकिन जब लोगों ने देखा कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा है तो सभी ने इसे भुला देना ही बेहतर समझा। मिलिन्द और अंकिता ने भी इसकी कोई परवाह नहीं की और अब एक बार फिर उन्होंने शादी करके लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, देखिए आगे-आगे होता है क्या।