मुंबई । प्रख्यात गायक मीका सिंह के ओशिवरा स्थित अपार्टमेंट से 3.25 लाख रुपए की ज्वैलरी और नकदी चोरी हो गए हैं। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि चोरी की यह घटना शाम 3 से 4 बजे के बीच हुई। पुलिस मीका के घर काम करने वाले लोगों के अलावा उनके घर आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है।
27 साल के अंकित वासन नाम के जिस व्यक्ति पर संदेह जताया जा रहा है, वह दिल्ली का रहने वाला है। वह मीका सिंह के प्रॉजेक्ट्स और लाइव शो को ऑर्गनाइज़ करने का काम करते थे।
बताया गया है कि अंकित मीका के साथ 10 साल से ज्यादा समय से काम कर रहे हैं। ओशवरा पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनके मैनेजर ने उन्हें जानकारी दी कि चोरी की घटना के बाद से अंकित का कोई पता नहीं है।