ब्यूनस आयर्स : अर्जेटीना फुटबाल टीम के गोलकीपर सर्गियो रामोस को यह समझ नहीं आ रहा है कि राष्ट्रीय टीम में स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की अनुपस्थिति में उनकी नम्बर-10 जर्सी का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जा रहा है? मेसी ने अर्जेटीना टीम से ब्रेक लिया है और उनकी वापसी का समय तय नहीं है।
इस ब्रेक के कारण मेसी कोलंबिया और ग्वाटेमाला के खिलाफ खेले जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए अर्जेटीना टीम में नहीं हैं। एक बयान में रामोस ने कहा, नम्बर-10 जर्सी का इस्तेमाल हमेशा से हुआ है। मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि इसका इस्तेमाल क्यों नहीं हो रहा है?
मैने इस बारे में पूछताछ नहीं की और न ही मुझे इस बारे में पता है कि इस जर्सी का इस्तेमाल होगा या नहीं?” रामोस ने कहा, सभी दोस्ताना मैचों में इसका हमेशा से इस्तेमाल हुआ है। कुछ कारणों से इसका इस्तेमाल अभी नहीं होगा।
मुझे बस अभी तक यही पता चला है। विश्व कप में असफलता के कारण मेसी बेहद दबाव में हैं और उन्होंने अर्जेटीना की राष्ट्रीय टीम के साथ अपने भविष्य के बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।