नई दिल्ली । मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने मध्य प्रदेश में वर्षांत में होने वाले विधानसभा चुनावों में गठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा के लिए मुलाकात की है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मानक अग्रवाल ने भोपाल बताया
कि प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और मायावती की मुलाकात प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन की संभावनाओं पर चर्चा के लिए हुई । उन्होंने कहा, ‘प्रदेश अध्यक्ष पहले ही कह चुके हैं कि बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए उनकी पार्टी बीएसपी जैसे समान विचारधारा वाले दलों के साथ चुनाव पूर्व तालमेल के लिये तैयार है।’
अग्रवाल ने कहा कि फिलहाल चुनाव अभी दूर हैं, इसलिए दोनों नेताओं के बीच सीटों के बंटवारे के फॉर्म्युले पर संभवत: चर्चा नहीं हुई। ज्ञात रहे कि मध्यप्रदेश के राजनीतिक पंडितों का अनुमान है कि सत्ता विरोधी लहर के चलते कांग्रेस-बीएसपी का चुनाव पूर्व गठबंधन प्रदेश में बीजेपी के लिए संकट पैदा कर सकता है।
मध्यप्रदेश में वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में बसपा को कुल मतों का 6.29 फीसद वोट मिले थे और चार सीटों पर जीत हासिल की थी। इससे पहले कमलनाथ ने पुष्टि की थी कि चुनावी वर्ष में कांग्रेस मध्य प्रदेश के अंदर बीएसपी के साथ हाथ मिलाने जा रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां मिलकर लड़ेंगी।