तहलका टुडे टीम
बाराबंकी । मौलाना कल्बे जव्वाद के आवाहन पर मौलाना मोहम्मद रज़ा ज़ैदपुरी के ऐलान पर मौलाना इब्ने अब्बास ने भी बाराबंकी से पुरज़ोर आवाज़ उठाते हुये अपना फैसला सुनाया ।मौलाना ने कहा गुस्ताखे क़ुरआन वसीम शैतान को जो भी मुतवल्ली या कमेटी मेम्बर वोट देकर सपोट करता पाया जायेगा शिया कौम व इस्लाम से होगा पूरी तरह से बाईकाट । यह बात आज इमामे जुमा मौलाना इब्ने अब्बास ने कही ।
उन्होंने मौलाना के आवाहन पर अन्य कई मौलानाओं से भी इसके ऐलान के लिये अपील की है।
मौलाना ने कहा गुस्ताखे क़ुरआन को जिस तरह कौम से बाईकाट किया गया है ,अगर कोई मुतवल्ली या कमेटी मेम्बर उसे वोट देकर सपोट करता नज़र आता है तो उसे भी उसी तरह बाईकाट किया जाएगा। मौलाना ने यह भी कहा हर हक़ पसंद को चाहिये की जुल्म के खिलाफ अपनी आवाज़ बलन्द करे ताकी ज़ालमीन को उसके किये की सज़ा मिल सके । हर आशिके अहले बैते रसूल का फ़र्ज बनता है कि ऐसे लोगों के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद करें । जो ऐसे मौके पर खामोश रहते है वो हक़ के पैरोकार नहीं हो सकते । उन्हें परवर दिगार के रूबरू जवाब दे होना होगा।