एक ही सफ मे खड़े हो गये महमूद व अयाज़
न कोई बंदा रहा और न कोई बन्दानवाज़
योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने प्रोटोकॉल तोड़कर बिशुनीपूर स्थित जामा मस्जिद में जुमातुल अलविदा की अदा की नमाज, देश और प्रदेश की तरक्की और अमन चैन के लिए मांगी दुआ,गरीबों को दिया दान

Breaking News Latest Article फैजाबाद बरेली बहराइच बाराबंकी मुज़फ्फरनगर ‎मुरादाबाद मेरठ रामपुर रायबरेली लखनऊ वाराणसी सीतापुर सुल्तानपुर हरदोई

तहलका टुडे टीम/आसिफ जैदी

बलिया= देश में सांप्रदायिक दंगे की कोशिश में लगे लोगो से सख्ती से निपट रही योगी सरकार के लिए अच्छी खबर है आज प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए बिशुनीपुर स्थित जामा मस्जिद में खचमखच भरे मुसलमानों के मजमे में अलविदा जुमे की नमाज़ अदा देश प्रदेश की तरक्की के साथ अमन चैन की दुआ मांगी।योगी सरकार के खिलाफ मुसलमानों को भड़काने वाले अराजक तत्वों के सारे मनसूबों पे पानी फिरता नजर आने लगा है।

मालूम हो योगी सरकार के खिलाफ भड़काने की साजिशे जारी है,लेकिन लोग अब हकीकत समझ रहे है लाउडस्पीकर और 21रमजान और अज़ान हनुमान चालीसा के विवाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कड़क कार्य शैली लोगो को भा रही है।
आज दानिश अंसारी का मस्जिद में जाकर भरे मजमे में नमाज पढ़ना लोगो को अल्लामा इकबाल के शेर एक ही सफ मे खड़े हो गये महमूद व अयाज़,न कोई बंदा रहा और न कोई बन्दानवाज़ का असर देखने को मिला,

अलविदा की नमाज़ अदा करनें के बाद पत्रकारों से बात चीत के दौरान मंत्री दानिश ने कहा कि आज पवित्र माह रमजान का अंतिम जुम्मा है, इसलिए जुमे की नमाज में हम लोगों अपने प्रदेश और देश की तरक्की के लिए सबने मिलकर अमन और चैन कायम रहने दुआएं की गयी । उन्होंने बताया कि अपने प्रदेश में जो मुकाम हासिल किया है वह हमेशा कायम रहे।

तरक्की की दिशा में लगातार जो सफलताएं मिल रही है, यह हमारी सरकार का प्रयास है । आज हर तरफ प्रदेश में अमन चैन का माहौल है। इसमें सभी लोगों का बराबर का योगदान शामिल है। हर धर्म हर जाति के लोग मिलजुलकर आगे बढ़ कर हर धर्म – जाति हर समाज के लोग अपनी जिम्मेदारियां समझ रहे हैं । अपने देश पर प्रदेश को आगे ले जाने के बारे में योगी जी सोच रहे ।
इसमें सब की सहभागिता है। इसी आपसी सौहार्द को और आगे बढ़ाना है । जो इस दिशा में बाधक बनेगा। यदि कोई शरारती तत्व इसके विपरीत हरकत कर करता है तो सरकार क्यविक एक्शन लेकर उसके खिलाफ सख्त से सख्त करवाई करने में परहेज नहीं करेगी। उन्होंने सभी को मुबारक बाद दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *