मनमर्जियां में स्मोकिंग सीन से आहत हैं सिख,अनुराग ने माफी मांगी

मुंबई :  अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म मनमर्ज‍ियां हाल ही में र‍िलीज हुई है। र‍िलीज के बाद कई सीन को लेकर व‍िवाद बढ़ गया है। फ़िल्म में सिख समुदाय ने आपत्ति जताई है। दरअसल, अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू द्वारा फ़िल्म में सिगरेट पीने के अलावा कई ऐसे सीन हैं जिस पर सिख समुदाय ने नाराजगी जाहिर की है।

मामला बढ़ता देख निर्देशक अनुराग कश्यप ने एक स्टेटमेंट जारी किया और माफी मांगी। अनुराग ने लिखा मैं इस वक्त इंडिया में नही हूं और मुझे पता चला कि सिख समुदाय को फ़िल्म में दिखाए गए स्मोकिंग सीन पर आपत्ति है। ये फ़िल्म किसी समुदाय पर नहीं बनी है। बल्कि एक व्यक्ति के चॉइस पर है। इस फ़िल्म को बनाने के लिए हर तरह से सिख लोगों से सलाह-मशविरा किया था।

अनुराग लिखते हैं जब हम फ़िल्म में शादी वाला सीन फिल्मा रहे थे, तब कहा गया कि हम गुरुद्वारे में नकली शादी नहीं फिल्मा सकते। इसलिए हमने सिर्फ गुरुद्वारे में मत्था टेकने वाला सीन ही पूरा किया। जब हमने स्मोकिंग वाला सीन शूट किया तो वो सीन सड़क पर शूट किया गया था और लगभग 150 से ज्यादा लोग ये सीन देख रहे थे।

अनुराग ने लिखा “फिर भी अगर किसी भावनाएं इस फ़िल्म की वजह से आहत हुई हैं तो मैं उनसे माफी मांगता हूं। अनुराग ने ल‍िखा अगर कोई ये सब अटेंशन बटोरने के लिए कर रहा है तो मुझे खुशी है कि उस ये अटेंशन मिल गई होगी। अनुराग ने मामला पता चलते ही माफी मांग ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top