मंगलवार को मंगल हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स 106 अंक मजबूत होकर बंद

मुंबई । कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भी बाजार में तेजी कायम रही। सेंसेक्स ने मंगलवार को ऊंचाई का नया रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स 36,902 तक पहुंचने में कामयाब रहा। वहीं निफ्टी 11,143.4 तक पहुंचा था। सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.8 फीसदी तक उछलकर 15,664 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 1.3 फीसदी की तेजी के साथ 18,497 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.2 फीसदी की मजबूती के साथ 16,218.5 के स्तर पर बंद हुआ है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 106.5 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 36,825 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 49.5 अंक यानि 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 11,134.3 के स्तर पर बंद हुआ है।

मंगलवार को शेयर बाजार को ऊंचाई देने वाले सेक्टरों में मेटल, फार्मा, रियल्टी, पीएसयू बैंक, मीडिया, ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। हालांकि प्राइवेट बैंक, आईटी और एफएमसीजी शेयरों में दबाव नजर आया। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी गिरकर 26,975 के स्तर पर बंद हुआ है।

मंगलवार के कारोबार में दिग्गज शेयरों में ग्रासिम, हिंडाल्को, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, वेदांता, टाटा स्टील और कोल इंडिया 8.5-1.7 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, हीरो मोटो, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, एचयूएल और विप्रो 2-1 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

वहीं मंगलवार को बाजार में मिडकैप शेयरों में जीएसके फार्मा, अदानी एंटरप्राइजेज,एल्केम लैब, व्हर्लपूल और पीरामल एंटरप्राइजेज 13.9-6.8 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में इमामी, हैवेल्स, अजंता फार्मा, जीएसके कंज्यूमर और अपोलो हॉस्पिटल 2.6-1.2 फीसदी तक लुढ़क कर बंद हुए हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में टेक्समैको रेल, टीटागढ़ वैगंस, न्यूट्राप्लस इंडिया, श्रीकलाहस्ती और किटेक्स गारमेंट 20-13 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में 8के माइल्स, थिरुमलाई केमिकल, ग्रेफाइट इंडिया, एचईजी और प्रभात डेयरी 10-3.5 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top