इन्दौर । प्रदेश स्तर पर दिए जाने वाले मालवा खेल अवार्ड 20 जुलाई को भव्य स्तर पर वितरित किए जाएंगे। यह अवार्ड अतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर शहर व प्रदेश का नाम गौरवान्वित करने वाले खिलाडिय़ों को प्रदान किए जा रहे है।
मालवा कला अकादमी के अध्यक्ष मनोज वर्मा व अवार्ड संयोजक अशोक गोयल ने बताया की यह अवार्ड वितरण समारोह का 12 वां वर्ष है। इस अवार्ड हेतु अब तक 35 से अधिक प्रविष्टियां विभिन्न खेलों के खिलाडियों की प्राप्त हो चुकी है। इंदौर के अलावा अन्य शहरो के खिलाडिय़ों के भी आवेदन आए है।
अवार्ड हेतु खिलाडिय़ों का चयन अनुभवी खेल प्रशिक्षकों की चयन समिति करती है और चयनित खिलाडिय़ों को अवार्ड के साथ नगद राशि तथा खेल सामग्री भी वितरित की जाती है।
अवार्ड हेतु इच्छुक खिलाड़ी पालदा चौराहे स्थित अकादमी के कार्यालय पर मनोज वर्मा को प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ अपने आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 16 जुलाई रखी गई है।