महाराजगंज में बिजली का चेकिंग अभियान दहशत में,आप पार्टी का पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता ने लिखवा दी सरकारी कामकाज में बाधा डालने की एफआईआर,पुलिस लीपा पोती में जुटी,नही किया गिरफ्तार,बिजली कर्मी आग बबूला

Breaking News CRIME Latest Article लखनऊ

तहलका टुडे टीम
महराजगंज :आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पशुपति नाथ गुप्ता के बिजली विभाग में हंगामा बदतमीजी करने पर सिंदुरिया थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है।

बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह, अधिशासी अभियंता कृष्णानंद औऱ एसडीओ उपेन्द्र नाथ चौरसिया ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को देकर शिकायत की थी,
इसके बाद स्थानीय सिंदुरिया थाने में पशुपति नाथ गुप्ता के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा अपराध संख्या 0176/2022 धारा 353, 500, 506 में एफआईआऱ पंजीकृत की गयी है।

बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों ने संगीन इल्जाम लगाते हुए एफआईआर में लिखा है कि पशुपति नाथ गुप्ता सोशल मीडिया पर सरकार और विभाग के बारे में आपत्तिजनक और सरकार की छवि धूमिल करने वाले पोस्ट जानबूझकर बदनीयती से डाल रहे हैं। जब बिजली विभाग की टीम विजिलेंस यूनिट के साथ सिंदुरिया गयी तब इन्होंने समूह बनाकर विद्युत विभाग की चेकिंग में सरकारी कार्य को जानबूझकर बाधित किया और इनके द्वारा दबाव बनाया गया कि चेकिंग न किया जाय।
घटना के वक्त संबंधित अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता एवं विजिलेंस की भी टीम मौजूद थी।

बिजली विभाग में तोड़फोड़ व कार्य बाधित करने की धमकी
एफआईआर में सबसे महत्वपूर्ण बात यह लिखी गयी है कि पशुपति नाथ गुप्ता ने अधीक्षण अभियंता के मोबाइल पर फोन कर बिजली विभाग के कार्यालय में आकर धरना, तोड़फोड़ व कार्य बाधित करने की धमकी दी जिसके कारण विद्युत विभाग में भय का माहौल व्याप्त है।

बिजली विभाग की टीम पशुपति के घर जांच में गयी थी, जहां पर इनके घर पर पुराना मीटर लगा मिला जिसे नियमानुसार बदल दिया गया। इसी बात से खार खाकर ये विभाग पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं और जगह-जगह सोशल मीडिया पर विभाग के उच्च अफसरों और सरकार को बदनाम करने वाली पोस्ट डाल रहे हैं। इन्हें इस बात पर एतराज है कि क्यों उनके घर जांच करने बिजली विभाग की टीम गयी?

पुलिस महकमे के सीओ सदर अजय सिंह चौहान ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि धाराओं का अल्पीकरण हुआ है तो विवेचना में उसे जोड़ दिया जायेगा।

पशुपति नाथ गुप्ता का पक्ष
समूचे प्रकरण पर पशुपति नाथ गुप्ता ने सोशल मीडिया पर अपनी बात लिखते हुए कहा है कि बिजली विभाग के अधिकारियों से उन्होंने सिंदुरिया इलाके में लो वोल्टेज की समस्या का जिक्र किया। जिसके बाद उन्होंने मेरे घर पर चेकिंग की। मैं घर पर नहीं था फिर भी चेकिंग की गयी। उन्होंने सवाल उठाया कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिना सूचना दिये चेकिंग की और मीटर बदला। इस सवाल पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि चेकिंग सूचना देकर नहीं की जाती है।

पहले से दर्ज हैं कई संगीन मुकदमे
पुलिसिया रिकार्ड के अनुसार आप नेता पशुपति नाथ गुप्ता के खिलाफ पहले से कई संगीन आपराधिक मामले थानों में दर्ज हैं। इनमें प्रमुख हैं:

  1. मुअस 186/2016 धारा 147, 452, 504, 506 भादवि, थाना- कोतवाली महराजगंज
  2. मुअस 248/2016 धारा 188/504 भादवि, थाना- कोतवाली महराजगंज, वादी- शहर कोतवाल टीपी श्रीवास्तव
  3. मुअस 1169/2015 धारा 186, 504, 506, 353 भादवि एवं 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट, थाना- कोतवाली महराजगंज, वादी- सिपाही जनमेजय राय
  4. मुअस 1764/2006 धारा 307, 504 भादवि, 3 (1) (x), SCST एक्ट, थाना- कोतवाली महराजगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *