माही गिल को ‘दबंग’ से हुआ भारी नुक्सान

अनुराग कश्यप की ‘देव डी’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली माही गिल को लोगों का प्यार मिला और उनके अभिनय को भी सराहा गया, लेकिन सलमान के साथ काम करने के बाद उनके साथ ऐसा कुछ हुआ कि अब वो खुद कहती देखी जा रही हैं कि दबंग में काम करने के कारण उन्हें भारी नुक्सान हुआ है।

दरअसल माही का मानना है कि बॉलीवुड के दबंग हीरा सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ में काम करने से उनके करियर को हानि ही हुई है। माही की माने तो ‘देव डी के बाद मुझे प्रशंसकों से बहुत प्यार और अवॉर्ड मिला था। इसे देखते हुए फिल्म निर्माता उन्हें साइन करना चाहते थे, लेकिन इसी बीच उन्होंने फिल्म दबंग साइन कर ली और देखते ही देखते उन्हें नक्सान होना शुरु हो गया।

दरअसल दबंग में आने के बाद निर्माताओं ने उन्हें छोटे-छोटे रोल्स ऑफर करना शुरू कर दिया। यह देखकर उन्हें बुरा भी लगा, तब वो समझ ही नहीं पाईं कि आखिर किया क्या जाए। ऐसे में माही कहती हैं कि ‘मैं क्या करूं। मुझे तो अपने भाग्य पर बहुत विश्वास है। मुझे लगता है कि ऐसा सब होना ही मेरे भाग्य में लिखा था, परन्तु मुझे यह रोल करने का अफसोस था, जो अब बिल्कुल भी नहीं है।’

माही कहती हैं कि उन्हें तो लग रहा था मानों उनका करियर यहां आकर रुक गया है, लेकिन तभी साहब, बीवी और गैंगस्टर करने का ऑफर आया, जिसके लिए उन्होंने तिग्मांशु धूलिया का शुक्रिया भी अदा किया। वैसे वो दबंग 2 करना नहीं चाहती थीं, लेकिन अरबाज खान ने जब उनसे कहा कि सीक्वल में भी उनकी आवश्यकता है

तो वो मना नहीं कर पाईं, वैसे दबंग 3 के लिए उन्हें अभी तक तो कोई एप्रोच नहीं किया गया है। यहां आपको बतला दें कि माही अभिनीत ‘साहब, बीवी और गैंगस्टर-3’ आगामी 27 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में माही के साथ जिमी शेरगिल नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top