बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन भले ही फिल्मों में कोई कमाल न दिखा पाए हों, लेकिन उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने इस ग्लैमर की दुनिया में कदम रखते ही सुर्खियां बटोर लीं। दरअसल वो अपने पिता अमिताभ के साथ एक जूलरी ब्रांड के ऐड में नजर आईं और विवादों के चलते वो विज्ञापन हटा दिया गया, लेकिन इससे क्या क्योंकि श्वेता को तो प्रसिद्धि मिल ही गई।
अब श्वेता एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपना नया क्लोदिंग ब्रांड लॉन्च किया है। खास बात यह है कि इसमें वो अपनी बेटी नव्या नवेली नंदा के साथ नजर आई हैं। श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर नव्या के साथ एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें दोनों मस्त अंदाज में नजर आ रही हैं। इस वीडियो में नव्या काफी ग्लैमरस लग रही हैं। सिल्वर टी-शर्ट और हॉट पैंट्स में नव्या बेहद सेक्सी लग रही हैं।
गौरतलब है कि श्वेता बच्चन एमएक्स वर्ल्ड नाम का क्लोदिंग ब्रांड फैशन डिजाइनर मोनिशा जयसिंह के साथ लॉन्च करने जा रही हैं। ऐसे में बिग बी ने अपनी बेटी और नातिन की फोटो साझा करते हुए दोनों को शुभकामनाएं दी हैं। यही नहीं करण जौहर ने भी श्वेता और नव्या की तस्वीर साझा करते हुए उन्हें बधाई दी है।
इससे साफ है कि आगे मॉं-बेटी की यह जोड़ी और भी धमाल मचाने वाली है। यहां आपको बतला दें कि 44 साल की हो चुकी श्वेता बच्चन महानायक अमिताभ और जया बच्चन की बड़ी बेटी हैं, जिनकी शादी 2997 में निखिल नंदा से हुई। उनके दो बच्चे नव्या नवेली नंदा और बेटा अगस्त्या नंदा हैं। श्वेता इन दिनों अपनी पहली किताब ‘पैराडाइज टॉवर्स’ के लिए भी चर्चा में हैं।