बेटे पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत 3मंत्रियों और कई भाजपा नेताओं से ईद के दिन एक शो रूम के उद्धघाटन समारोह में कई कुर्मी नेताओ की मौजूदगी में मिलाया लपककर हाथ,मचा हड़कंप
तहलका टुडे टीम
बाराबंकी :ब्लॉक प्रमुख सिरौलीगौसपुर रेनू वर्मा के छोटे भाई के JSV HYUNDAI बाराबंकी ब्रांच शोरूम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ,कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ,राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार संदीप सिंह, विधान परिषद सदस्य बाराबंकी अंगद सिंह, विधान परिषद सदस्य अवनीश सिंह,ब्लॉक प्रमुख सिरौलीगौसपुर श्रीमती रेनू वर्मा,पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा,सुरेंद्र वर्मा,भाजपा अध्यक्ष शशांक कुशमेश समेत कई कुर्मी नेता मौजूदगी में हुआ ,
एक छोटे से शो रूम के उद्धघाटन की आड़ में 2024 के लिए कुर्मी पटाओ अभियान की कड़ी में आज 2022 में तितर बितर हुए कुर्मियो से मिलना आज सियासत में तहलका काटे हुए है