कुदरत ने दिया रात में धीरे से झटका,सिक्किम में भूकंप,नेपाल भारत बॉर्डर थर्राया,कोई नही हताहत

Breaking News देश

तहलका टुडे टीम

पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम  में शुक्रवार तड़के 3 बजकर 43 मिनट पर भूकंप  के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है। जानकारी के मुताबिक ये भूकंप भारत और नेपाल के बॉर्डर पर आया। हालांकि अभी तक किसी के भी इस भूकंप के चलते हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर नीचे बताया गया है। भूकंप का केंद्र भूटान की राजधानी थिंपू से 153 किलोमीटर, नेपाल की राजधानी काठमांडू से 277 किलोमीटर और भारतीय राज्य बिहार के मुजफ्फरपुर से 334 किलोमीटर दूर था।

क्यों आता है भूकंप?

धरती 12 टेक्टॉनिक प्लेट्स पर स्थित है। ये टेक्टॉनिक प्लेट्स लावा जैसे तरल पदार्थ पर तैर रही हैं। ये प्लेट्स बहुत धीरे-धीरे घूमती रहती हैं और हर साल 4 से 5 मिमी अपने स्थान से खिसक जाती हैं। कभी एक प्लेट दूसरी प्लेट के पास आती है तो कभी कोई प्लेट दूर खिसक जाती है। ऐसे में कभी-कभी ये प्लेट्स टकरा भी जाती हैं। इन टेक्टॉनिक प्लेट्स के आपस में टकराने के कारण ऊर्जा निकलती है और भूकंप आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *