फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ से मशहूर हुईं अभिनेत्री कियारा आडवाणी अब फिल्म सिलेक्शन को लेकर कुछ ज्यादा ही सजग हो गई हैं। दरअसल कियारा के पास फिल्मों की कमी नहीं है। वो अक्षय कुमार अभिनीत ‘गुड न्यूज’ और करण जौहर की ‘कलंक’ सरीखी फिल्में कर ही रही हैं। बहरहाल हम उनके सिलेक्शन की बात कर रहे हैं,
क्योंकि ‘लस्ट स्टोरीज’ में अपने किरदार से सिने दर्शकों की चहेती बनी कियारा आडवाणी खुद कहती हैं कि वो फिल्मों के चयन को लेकर अब ज्यादा जिम्मेदार हो गई हैं। यहां आपको बतला दें कि कियारा ने 2014 में ‘फगली’ से बॉलीवुड में कदम रखा था,
इसके बाद उन्होंने ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘मशीन’ जैसी फिल्में भी कीं लेकिन मशहूर वो ‘लस्ट स्टोरीज’ से हुईं। अब कियारा कह रही हैं कि लोगों ने उन पर भरोसा जताया है इसलिए अब उन लोगों को गर्व महसूस कराना चाहती हूं। फिल्म की सफलता से उत्साहित किरारा कहती हैं कि
‘सिनेमा समाज का प्रतिबिंब है और जो कुछ भी फिल्मों के जरिए दिखाया जा रहा है वह उस माहौल के कारण है, जिसमें हम जी रहे हैं।’ किरारा के बयानों को देख उनके फैंस भी कहने लगे हैं कि वाकई वो समझदार हो चली हैं, जिन्हें अभिनय के साथ विचार करने का सलीका भी आ गया है।