केरल के साथ सौतेला बर्ताव कर रही है मोदी सरकार: मायावती

देश

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को नरेन्द्र मोदी सरकार पर भीषण बाढ़ से जूझ रहे केरल के साथ सौतेला बर्ताव करने का आरोप लगाते हुए इस ‘राष्ट्रीय आपदा‘ घोषित करने की मांग की। मायावती ने कहा कि केरल के लाखों परिवार इस सदी की भीषण बाढ़ से प्रभावित हुए हैं,लेकिन केन्द्र की भाजपा सरकार इस गै़र-भाजपा शासित राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।

बसपा इसकी निंदा करती है। इसके साथ ही माँग करती है कि केन्द्र सरकार इस राष्ट्रीय आपदा घोषित करे और केरल के लोगों को राहत, सहायता तथा पुनर्वास में सहयोग करे। उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार केरल की भीषण तबाही को ना तो राष्ट्रीय आपदा घोषित कर रही है और ना ही राज्य को अपने स्तर पर अतिरिक्त संसाधन जुटाने के लिये स्टेट जी.एस.टी. के तहत उपकर लगाने की अनुमति देने के मामले में गंभीरता और ईमानदारी दिखा रही है। यह केन्द्र की संकीर्ण राजनीति नहीं तो और क्या है।

मायावती ने कहा कि केन्द्र सरकार की उदासीनता के कारण ही केरल के मुख्यमंत्री को दुनिया भर में रहने वाले मलयाली लोगों से सहायता की अपील करनी पड़ी है। केरल के करीब 10 लाख परिवारों ने अपना घर-बार खो दिया है, वहां महाविपत्ति की स्थिति है।

उन्होंने कहा कि ऐसी घोर विपत्ति के समय में केन्द्र सरकार के साथ-साथ विभिन्न राज्यों की सरकारों को भी अपनी-अपनी पार्टी की राजनीतिक संकीर्णता को भूला कर भरपूर तरीके से आगे आना चाहिये। इसके साथ ही मायावती ने कहा कि उत्तराखंड तथा उत्तरप्रदेश के कुछ इलाकों में भी बाढ़ से जन-जीवन प्रभावित है और इसके लिये इन राज्यों की भाजपा सरकारों को लापरवाही तथा उदासीनता के बजाय पूरी गंभीरता और तत्परता से काम करने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *