यूपी चुनाव में आम आदमी पार्टी की रैलियों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की काली टोपी काले झंडे के साथ शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन देने की अंजुमनों ने किया तैयारी,मचा हड़कंप,खुफिया एजेंसियां अलर्ट
तहलका टुडे टीम
लखनऊ : यूपी चुनाव में आम आदमी पार्टी की रैलियों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की काली टोपी काले झंडे के साथ शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर दिल्ली जोरबाग की करबला शाहें मर्दा बचाने के लिए ज्ञापन देने की अंजुमनों की तैयारी से हड़कंप मच गया है,खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई है,दिल्ली वक्फ बोर्ड का बेईमान चेयरमैन अमानुतल्लाह खान की हिटलर शाही से वक्फ शाहें मर्दा करबला जोर बाग की जमीन को खुर्द बुर्द करने के लिए अंजुमन हैदरी के ओहदेदारों का पुलिसिया उत्पीड़न पर भारत की सुप्रीम रिलीजियस अथारिटी आफताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद ने दुखी होकर बीमार होने के बावजूद प्रेस कांफ्रेंस कर गिरफ्तारी देने के ऐलान कर दिया है।
मौलाना कल्बे जवाद साहब ने करबला जोरबाग़ के ख़िलाफ़ रची जा रही साजिशों को बेनक़ाब करते हुए प्रेस को बताया कि कर्बला जोरबाग़ कि वक़्फ़ जायदाद पर तक़रीबन पचास साल पुराना क़ब्ज़ा लंबी क़ानूनी लड़ाई लड़ने के बाद 2019 में ख़ाली कराया गया था दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के बेईमान चेयरमैन अमानतुल्ला खान ने कोर्ट केस के दोरान भी वक़्फ़ माफिया की भरपूर मदद की और इंतहा तो ये हैं की ढाई एकड़ जगह जिसका किराया वक्फ एक्ट के लिहाज़ से 58 करोड़ रुपये सालाना बनता था उसमें अदालत में एफिडेविट देकर कहा गया कि इसका किराया कुल 27, हज़ार रुपये महीना होना चाहिए । मगर जब वक्फ बोर्ड के वक़ील महमूद प्राचा ने कोर्ट को बताया की एफिडेविट गलत है तो वक़्फ़ माफिया को ज़मीन ख़ाली करने का आदेश दिया गया और साथ ही 7 करोड़ रुपये हर्ज़ाने के देने का भी आदेश हुआ। 7 करोड़ के आदेश के ख़िलाफ़ अंजुमन ए हैदरी ने दिल्ली हाई कोर्ट में 1300 करोड़ रुपये की अपील दायर की है अपील दायर होते ही हम अमानतुल्लाह खान ने 2019 में अंजुमने हैदरी को हटाने का इल्लीगल ऑर्डर पास कर दिया और एक बेइंतेहा बेईमान अश्ज़य रज़ा ज़ैदी, जिस पर 126 करोड़ के ग़बन का केस भी चल रहा हे और उसकी सदारत में कुछ बेईमान लोगों को इकट्ठा करके एक इल्लीगल कमेटी बना दी ताकि 1300 करोड़ का केस वक़्फ़ माफ़िया जीत जाए और करबला की बेशक़ीमती जगह को दोबारा वह वक़्फ़ माफ़िया के हवाले कर दे मगर सेंट्रल वक़्फ़ काउन्सिल ने उसी वक़्त इस कमेटी को इलीगल करार दे दिया था।
अब एक बार फिर 24 जनवरी 2022 को अमानतुल्लाह खान ने कर्बला दरगाह शाहे मर्दाँ पर क़ब्ज़ा करने की नियत से अपने दस्तख़त से अंजुमन हैदरी को हटाने का नोटिस जारी किया और इसी आदेश के आधार पर 30 दिनों में क़ब्ज़ा बेईमान लोगों को चार्ज देने के लिए कहा मगर क्यों की ये ऑर्डर इल्लीगल है और इसकी क़ानूनन कोई वैल्यू नहीं है, अब एसएचओ लोधी कालोनी से साठ गांठ कर खुलकर इन गुंडों को क़ब्ज़ा दिलाने के लिए अंजुमन हैदरी के मेंबरों को टॉर्चर कर रही हैं और उनके घर की बुजुर्ग महिलाओं को थाने बुलाया जा रहा हे हद तो ये हैं की रात में हथियारों की नोक पर ज़बरदस्ती ऑफ़िस में घुसकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है जबकि विद और स्पेसिफिक ऑर्डर के तहत किसी कि निजी सम्पत्ति में ज़बरदस्ती नहीं घुस सकती है रोज़ाना अंजुमन के औहदेदारान को थाने बुलाकर घंटों बिठाया जा रहा है और करबला शाहे मर्दाँ छोड़कर भाग जाने को कहा जा रहा है।
11 फ़रवरी 2022 को मैनेजर जहुरूल हसन को थाने में ले जाकर टॉर्चर किया गया और अंजुमने हैदरी के सभी ओहदेदारान को जेल में डालने और वाटर बोर्डिंग करने की धमकी दी जा रही है
कल 12 फ़रवरी 2022 को सेक्रेटेरी बाहदुर अब्बास साहब की वालिदा को पुलिस थाने लाई अब घंटों बिठाकर डराया धमकाया गया और उसी वक़्त कुख्यात गैंगस्टर वह गुंडों ने हथियारों के बल पर नर्सरी पर क़ब्ज़ा किया और अहम दस्तावेज़ भी लूटकर ले गए जिससे साबित होता है कि जिस वक़्त अंजुमन के ओहदेदारो को पुलिस ने थाने में बिठा रखा था उसी वक़्त गुंडे दरगाह पर क़ब्ज़ा व लूटपाट कर रहे थे जिसके सम्बन्ध में बाक़ायदा उनके द्वारा सोशल मीडिया पर एलान भी किया गया हे । जिसके संदर्भ में पुलिस कमिश्नर साहब की लिखित शिकायत सबूतों के साथ में दी गई हे।
आफताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, अल्पसंख्यक मंत्री और कमिशनर दिल्ली से अपील की कि वह साज़िश का पता लगाएँ आख़िर एसएचओ लोधी कोलिनी प्रफुल कुमार झा किसके इशारे पर ये सब कर रहे हैं अगर पुलिस ने इन गुंडों के ऊपर कार्रवाई कर ,वक्फ संपत्तियों को खुर्द बुर्द करने वालो पर कड़ी कार्यवाही करे।
वही दूसरी तरफ आफताबे शरीयत के ऐलान के बाद से अंजुमनों में आम आदमी पार्टी के विधायक और चेयरमैन वक्फ बोर्ड अमानतुल्लाह के खिलाफ आक्रोश पैदा हो गया है,सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टियों की होने वाली 21,22,23,24,को लखनऊ से लेकर बनारस तक होने वाली रैलियों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को काली टोपी और काले झंडे दिखाकर शांति पूर्वक प्रदर्शन और ज्ञापन देने की अंजुमनों ने तैयारी कर ली है,जिससे हड़कंप मच गया है और खुफिया विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।