लंदन : अभिनेता अनॉर्ल्ड श्वार्जनेगर ने पहले कई बार महिलाओं के साथ दुर्व्यहार करने की बात स्वीकार करते हुए अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी है। 71 वर्षीय अभिनेता श्वार्ज़नेगर ने बताया कि वर्ष 2003 में जब उन्होंने कैलिफॉर्निया के गर्वनर पद का कार्यभार संभाला था,
तब उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि उनके सहित कोई भी ऐसी गलती न दोहराए। बता दें कि इसके पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी कई बार आरोप लग चुके हैं। हाल ही में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में चुने गए जज ब्रेट कावानाह पर भी ऐसे आरोप लगे थे।
एक इंटरव्यू में श्वार्जनेगर ने कहा,‘‘पीछे मुड़कर देखूं तो, मैंने कई बार सीमा लांघी है और मैं पहला इंसान हूं जिसने इस पर माफी मांगी। मैं इसे लेकर शर्मिंदा हूं, और मैं माफी मांगता हूं। जब मैं राज्यपाल बना (कैलिफॉर्निया का), तो मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि मेरे सहित कोई भी ऐसी गलती न दोहराए।
’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमने यौन उत्पीड़न से जुड़े पाठ्यक्रम शुरू किए, ताकि इसे सही से समझा जा सके। यौन उत्पीड़ने से जुडे कानूनी पक्ष से लेकर नियमित व्यवहार तक और क्या स्वीकार्य है और क्या नहीं।’’