केंद्रीय मंत्री, सांसद कौशल किशोर के नशा उन्मूलन कार्यक्रम को नगराम में परवान चढ़ाने वाले नगराम फाउंडेशन के चेयरमैन अरशद नगरामी को धमकी,दर्ज हुई एफआईआर

Breaking News CRIME Latest Article ज़रा हटके देश प्रदेश

तहलका टुडे टीम

नगराम लखनऊ, केंद्रीय मंत्री सांसद कौशल किशोर के नशा उन्मूलन कार्यक्रम को नगराम में परवान चढ़ाने वाले नगराम फाउंडेशन के चेयरमैन अरशद नगरामी को धमकी उनके कार्यालय पर पर्चा चस्पा कर दी गई थी,जिसकी शिकायत पर जांच कर मामला अति गंभीर देखते हुए नगराम थाने के थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर हेमंत कुमार राघव ने एफआईआर दर्ज कर अभियुक्तो की तलाश शुरू कर दी है।

एफआईआर नंबर 23 में मोहम्मद मेहदी अरशद की तहरीर में ये लिखा है कि मैं नगराम फाउंडेशन का चेयरमैन है,
नगराम फाउंडेशन एक गैर सियासी संघठन है,जो सोसाइटी एक्ट में पंजीकृत है,जिसमे नगराम और आसपास के इलाके में शिक्षा,रोजगार,के साथ नगराम की तरक्की के लिए सरकारी योजनाओं को लाने के लिए और गरीब आवाम को फायदा पहुंचाने के लिए दिन रात 2014 से एक किए है,
जिससे गरीबों को चूसने वाले दलालों को झटका लगा है,

स्वस्थ शिविर,गरीबों को कंबल बाटना और 26जनवरी 15अगस्त में झंडारोहण कार्यक्रम कर स्कूली बच्चों को सम्मानित करना उनका हौसला बढ़ाना हर वर्ष फाउंडेशन के कार्यालय पर रहता है जिसने कस्बे के संभ्रांत लोगो को आमंत्रित किया जाता है,पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन और उनके प्रतिनिधि मोहम्मद सूफियान और नीलू के साथ कई हस्तियां शामिल होती रही है,

समाज में फैले नशा को खत्म करो अभियान के लिए माननीय सांसद कौशल किशोर जी के अभियान में शाना बशाना शिरकत कर लोगो में जागरूकता हम लोग फैला रहे है,
इससे मादक पदार्थों के तस्करो और चोरों और जुआ खोरों के गैंग चलाने वालो के खिलाफ हुई शिकायत पर पुलिस की सक्रियता से उनको झटका लगा है,

इसके अलावा अवैध जमीनों को 100रुपए के स्टांप पेपर पर बेचकर स्टांप चोरी करने वाले,लकड़ी माफिया,मिट्टी खनन,बिजली चोरी माफिया गैंग की शिकायत से इनके हौसले पस्त हुए है ,वही नगर पंचायत द्वारा फर्जी अवैध रूप से बने मकानों के स्वामित्व प्रमाण पत्र और निवास आय प्रमाण पत्र जारी करने और नगर पंचायत में बन रही बगैर परपोजल के रोड और उसमे अनिमितताओ की शिकायत से हो रही कार्यवाही से घबराकर दलालों अराजकतत्वों द्वारा आज 26जनवरी के दिन बंगला स्थित कार्यालय पर एक पोस्टर हाथ से लिखा चिपकाकर लगा कर गाली गलौज और बहन बेटियों की इज्जत आबरू लूटने की धमकी दी गई है,जिसके संबंध में 112 पर काल कर बताया गया था , जिनका मैसेज ये आया था 112 CALL KARNE KE LIE DHANYAVAD EVENT: P26012302360 PRV: UP32DG3861 MOB : 7311153861 112-UP

इसके बाद 112 वाले लोग आए फोटो खीच कर लेकर पर्चे को फाड़ कर हटा दिए थे,पर्चे का फोटो सलग्न है,

एफआईआर में ये भी लिखा हैकि 26 जनवरी के कार्यक्रम से यहां के अराजकतत्वों और इनमे छुपे पीएफआई एजेंटो को बेहद तकलीफ थी,कई दिन से जबानी धमकियां दी जा रही थी,सुबह ये पर्चा कार्यालय पर चिपकाकर कर धमकी दी गई है,
मामला अति गंभीर है,इस लिए आपसे विनती है कि पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करे।
इस प्राथना पत्र पर नगराम पुलिस ने छानबीन कर मामला गंभीर पाए जाने पर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *