नई दिल्ली । इमरान सरकार में कैबिनेट मंत्री शिरीन मजारी ने दावा किया कि कश्मीर विवाद को सुलझाने के लिए पाकिस्तान प्रस्ताव तैयार कर रहा है। मानवाधिकार मामलों की मंत्री मजारी ने बताया कि एक सप्ताह में इस प्रस्ताव को कैबिनेट में पेश कर दिया जाएगा। एक कार्यक्रम के दौरान किए गए
एक वाल के जवाब में मजारी ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी की सरकार कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए एक सप्ताह के भीतर एक प्रस्ताव तैयार कर उसे कैबिनेट के सामने पेश करेगी। उन्होंने कहा मामले में बाकी के हितधारकों से भी बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव लगभग तैयार है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जीत के बाद के अपने पहले भाषण में पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भारत के साथ अच्छे रिश्तों की बात कही थी। उन्होंने यह भी कहा था कि वे दोनों देशों के बीच के तमाम मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझाने के लिए तैयार हैं। हालांकि,
उन्होंने कश्मीर को दोनों देशों के बीच का सबसे प्रमुख विवाद माना है। इसे लेकर उन्होंने कहा अब समय आ गया है कि दोनों देश साथ बैठ कर इस मुद्दे को सुलझाने का प्रयास करें। अपने पहले भाषण के दौरान इमरान ने कहा था अगर भारत पाकिस्तान की तरफ दोस्ती का एक कदम बढ़ाएगा को पाकिस्तान दो कदम बढ़ाएगा। इमरान ने अपने इस बयान को कई बार दोहराया है।