मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का मानना है कि खूबसूरत दिखने का मतलब है आत्मविश्वास से भरपूर होना। लक्मे के मेकअप प्रोडक्ट लॉन्च करने के मौके पर 37 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि किसी की ताकत बढ़ना भीड़ में खड़े होने का सबसे बेहतर तरीका है।
उन्होंने कहा, खूबसूरती आत्मविश्वास है। मेरा पक्का यकीन है कि अपनी सकारात्मक चीजों को उजागर करने और अपनी ताकत का इस्तेमाल करना सुंदर दिखने की कुंजी है। करीना ने कहा,
और सुंदरता के एक उस राज का जिसका मैं पालन करती हूं वह ‘कम ज्यादा है यानी ‘लेस इज़ मोर।’ करीना लक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टीवल 2018 के ग्रांड फिनाले में डिजाइनर मोनिशा जैसिंग के लिए शोस्टॉपर बनेंगी।