नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। हर तरफ से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं। कंगना रनौत, अक्षय कुमार और ऋषि कपूर सहित कई बड़े सितारों ने भी पीएम मोदी को बहुत ही खास अंदाज में बर्थडे विश किया है।
जहां अक्षय कुमार ने पीएम को अपने समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है वहीं कंगना रनौत ने बेटी बचाओ अभियान के लिए उनकी सराहना की है। कंगना ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ के सेट से एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ”माननीय प्रधानमंत्री जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
मैं और मेरी पूरी टीम आपके दीर्घायु होने की प्रार्थना करते हैं। बेटी बचाओ अभियान के लिए आपकी बहुत सराहना करते हैं। आने वाले समय में आपको बहुत कामयाबी मिले। जय हिंद।”
अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने कहा, ”आज हमारे प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन है। मैं उन्हें तहे दिल से मुबाकरबाद देना चाहूंगा। पिछले एक सालों में उन्होंने कुछ ऐसे मुद्दों को अपना समर्थन दिया, आशीर्वाद दिया, जो मेरे दिल के बहुत करीब हैं।
चाहें स्वच्छ भारत अभियान के तहत टॉयलेट बनाना हो या फिर सैनेटरी नैपकिन से जीएसटी हटाने का मुद्दा हो। या फिर हमारे भारत के वीर वेबसाइट से शहीदों के परिवारों को जो डोनेशन आती है उन्हें टैक्स से छूट देने का मामला हो। सरकार की मदद से ही मैं इन इश्यू में अपना कंट्रीब्यूशन दे पाया।
सर आपको ढ़ेर सारा धन्यवाद और जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपको अच्छे स्वास्थ्य और हैपीनेस की कामना करता हूं।” अभिनेता ऋषि कपूर ने पीएम मोदी की तस्वीर पोस्ट करते हुए शुभकामनाएं दीं। बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर मधु भंडारकर ने अपने साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी को बर्थडे विश किया।