लंदन । अपनी सगाई के बाद कनाडा के मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर और उनकी गर्ल्स गर्लफेंड हैली बैल्डविन पूल में दोनों साथ वक्त बिता रहे हैं। जस्टिन बीबर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड हैली बैल्डविन को पूल में किस करते नज़र आ रहे हैं।
जस्टिन ने अपनी गर्लफेंड के साथ वाली ये तस्वीर करीब 11 घंटे पहले शेयर की है। इतने कम समय में ही इस तस्वीर को इंस्टा पर 70 लाख से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। बीबर की ये तस्वीर दुनियाभर में वायरल हो रही है। गौरतलब है कि लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे जस्टिन और हैली के बीच पिछले कुछ दिनों से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था।
लेकिन जस्टिन ने एक बार फिर अपनी गर्लफ्रेंड से पैच कर सबको चौंका दिया था। अब इस तस्वीर को देखकर ये साफ हो गया है कि दोनों के बीच का प्यार अब काफी आगे बढ़ चुका है। खबर ये भी है कि जस्टिन जल्द हैली के साथ शादी भी कर सकते हैं।
जस्टिन ने सगाई के एलान के लिए एक लंबा पोस्ट लिखा था जिसमें उन्होंने हैली के लिए अपने प्यार का इज़हार किया था।आपको बता दें कि जस्टिन बीबर ने कुछ दिनों पहले ही इस बात का एलान किया था कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड हैली से सगाई कर ली है।