भिलाई : जेडी वेलफेयर फाउंडेशन व श्रीरावतपूरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट द्वारा कबीर कुटी कबीर सत्संग भवन अंशदीप कालोनी शारदापारा केम्प 2 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 149 वी जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें बिलासा ब्लड बैंक व उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाते हुए 149 यूनिट रक्तदान करवाया। साथ ही दांत,आंख एवं स्कीन और एक्यूप्रेशर तथा बीपी, शुगर के मरीजों का नि:शुल्क जांच किया गया। इस रक्तदान शिविर में
खुर्सीपार थाना के थाना प्रभारी गोपाल वैश्व व यहां के सिपाहियों ने भी रक्तदान कर युवाओं को रक्तदान के प्रति प्रेरित करने का कार्य किया। रक्तदान करने वाले सभी लोगों को बिलासा ब्लड बैंक द्वारा एक प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट के जरनल डायरेक्टर एवं बिलासा ब्लड बैंक के कर्नल श्रीधर उत्तरवार, फाउंडेशन के संस्थापक हाजी जमालुद्दीन, डिप्टी डायरेक्टर अशीम कुमार,
एम डी पैथॉलजीक्स अविलोकिटा साहू, मधुसूदन शर्मा, डॉ. मनीष, डॉ. राजपाल सिंह सहित फाउंडेशन के अन्य सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।