मुंबई । अभिनेता आशुतोष राणा ने कहा कि श्रीदेवी की जाह्नवी के साथ और ईशान की शाहिद कपूर के साथ तुलना किया जाना गलत है। उन्होंने यह बात जाह्नवी कपूर की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘धड़क’ रिलीज होने के बाद कही है। उन्होंने कहा, किसी भी स्टारकिड में हम उनके माता-पिता को तलाशने लगते हैं।
मुझे लगता है कि यह सही नहीं है। यदि आप उसे सिर्फ जाह्नवी कपूर के तौर पर देखेंगे तो समझ पाएंगे कि वह कितनी शानदार कलाकार है। जाह्नवी कपूर की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘धड़क’ 20 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में निगेटिव रोल प्ले कर रहे अभिनेता आशुतोष राणा ने जाह्नवी के साथ काम करने को लेकर अपना अनुभव बताया।
एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि मेरे अनुभव के आधार पर कहूं तो मुझे एक बार भी नहीं लगा कि वह श्रीदेवी की बेटी हैं। मुझे पहले दिन से ही ऐसा लगने लगा था कि वह एक बहुत महान कलाकार बनने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वह पिछले कुछ वक्त से इंडस्ट्री में हैं। अनुभव आपको यह बता देता है कि कौन लंबी रेस का घोड़ा साबित होने वाला है।
उनके पास श्रीदेवी वाला चार्म नहीं है और न हीं कभी उन्होंने इसे पाने की कोशिश की है। आशुतोष ने कहा, मैंने उनके साथ काम करने को इंजॉय किया। वह बहुत प्रोफेशनल हैं और काम को लेकर बहुत गंभीर हैं। उनकी समझ और प्रोफेश्नलिज्म आपको यह बताता है कि वह एक जन्मजात अभिनेत्री हैं। बता दें कि फिल्म धड़क मराठी भाषा की फिल्म सैराट का आधिकारिक हिंदी रीमेक है।