लंदन : इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब चेल्सी के मुख्य कोच मॉरीजियो सारी का मानना है कि बेल्जियम के स्टार फारवर्ड ईडन हैजार्ड इस सीजन क्लब के लिए 40 गोल कर सकते हैं।
हैजार्ड ने स्टैमफोर्ड ब्रिज पर चेल्सी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार हैट्रिक लागाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
कोच ने कहा कि हमने मैच के बाद बात की और उनसे कहा कि वह 40 गोल दाग सकते हैं। उन्हें थोड़ा-बहुत सुधार करना है लेकिन वह ऐसा कर सकते हैं।
हैजार्ड 2012 में चेल्सी से जुड़े थे और अब तक क्लब के लिए 94 गोल कर चुके हैं। वह हालांकि, एक सीजन में क्लब के लिए 20 से अधिक गोल करने में सफल नहीं हुए हैं।
सारी ने क्लब के प्रदर्शन पर कहा, हमें धीरे-धीरे बेहतर होना होगा। मेरा लक्ष्य एक साल और 18 महीनों के भीतर इंग्लैंड की बेस्ट टीम बनना है।