इस्पोरा फ्री थ्रो स्पर्धा में राष्ट्रीय उपविजेता

इन्दौर : इंदौर स्पोटर्स राइटरर्स एसोसिएशन (इस्पोरा) की टीम ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए खेल पत्रकारों की राष्ट्रीय फ्री थ्रो बास्केटबाल स्पर्धा में द्वितीय स्थान अर्जित किया।

इस्पोरा के अध्यक्ष ओम सोनी ने बताया की बेंगलूरू में स्पोटर्स जर्नलिस्ट फेडरेशन आफ इंडिया (एसजेएफआई) का 41 वां वार्षिक समारोह आयोजित किया गया था, और इसी समारोह के तहत किक्रेट, फ्री थ्रो बास्केटबाल, टेबल टेनिस, पेनल्टी किक फुटबाल तथा बाउलिंग स्पर्धा का आयोजन किया गया था।

फ्री थ्रो बास्केटबाल स्पर्धा के प्री क्वार्टर में इस्पोरा ने त्रिपुरा को, क्वार्टर में मेजबान बेंगलूरू को तथा सेमीफायनल में हैदराबाद को टाईब्रेकर मे मात देकर फायनल में प्रवेश किया। खिताबी मुकाबला मुबंई से काफी संघर्षपूर्ण अंदाज में हुआ और इस्पोरा को मात्र 1 अंक के अंतर से मात खाना पडी।

मुबंई की टीम विजेता तथा इंदौर की टीम उपविजेता रही। इस्पोरा के दल का प्रतिनिधित्व विकास पांडे, कपीश दुबे व सुभाष सातलकर ने किया। इस्पोरा की टीम को भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में हाल ही में एशियाड में दो रजत पदक जीतने वाली देश के ख्यात एथलीट दुतीचंद,

19 बार के वर्ल्ड बिलिर्यडस व स्नूकर चैंपियन पकंज आडवाणी तथा अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाडी एस. वी. सुनिल ने पुरस्कृत किया। राष्ट्रीय स्तर पर मिली इस सफलता पर इस्पोरा के सदस्यों व खेल पत्रकारों ने उपविजेता टीम को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top