भारत की सुप्रीम रिलीजियस अथॉरिटी आफ़ताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद नक़वी साहब की ईरान यात्रा का असर आया सामने, ईरान ने भारत समेत 33 देशों के नागरिकों के लिए खत्म की वीजा बाध्यताएं,ज़ायरीनों ने किया दुआ अदा किया शुक्रिया

Breaking News CRIME Latest Article Trending News Viral News अदब - मनोरंजन अदालत अमेठी आगरा इंडस्ट्रीज उन्नाव कानपुर कैरियर खेल खबर गाजियाबाद गोंडा गोरखपुर ज़रा हटके देश प्रदेश फैजाबाद बरेली बहराइच बाराबंकी बिजनेस न्यूज़ मुज़फ्फरनगर ‎मुरादाबाद मेरठ रामपुर रायबरेली लखनऊ वाराणसी शेरो शायरी सीतापुर सुल्तानपुर हरदोई

भारत की सुप्रीम रिलीजियस अथॉरिटी आफ़ताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद नक़वी साहब की ईरान यात्रा का असर आया सामने,
ईरान ने भारत समेत 33 देशों के नागरिकों के लिए खत्म की वीजा बाध्यताएं,ज़ायरीनों ने किया दुआ अदा किया शुक्रिया

तहलका टुडे टीम/सैयद रिज़वान मुस्तफ़ा

नई दिल्ली:भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की विदेशी नीति और इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम के मानने वाले करोडो भारतीय श्रद्धालुओ की आस्था को देखते हुए भारत की सुप्रीम रिलीजियस अथॉरिटी आफ़ताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद नक़वी साहब की पिछले दिनों ईरान यात्रा का असर सामने आने लगा है।ईरान के संस्कृति मंत्री, पर्यटन और हस्तशिल्प मंत्री एजातुल्ला जारगामी ने भारत समेत 33 देशों के नागरिकों के लिए खत्म की वीजा बाध्यताएं,ज़ायरीनों ने भारत और ईरान के रिश्तों को और मजबूत करने के लिए दुआ कर शुक्रिया याद किया है।

आपको बता दे पिछले दिनों आफ़ताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद नक़वी साहब की ईरान यात्रा में कई मुद्दों पर बात हुई जिसमे यूपी में मद्रास के तर्ज पर लखनऊ के आसपास रिफाइनरी, टेक्नोलॉजी के साथ शिक्षा जगत में विश्विद्यालयो से समझौता,ज़ायरीनों के रुकने के लिए खास इंतिज़ाम और वीज़ा की फ्री व्यवस्था के साथ मे व्यापार एक्सपोर्ट इम्पोर्ट के लिए एक सलाहकार कमेटी भारत और ईरान के एक्सपर्ट के साथ मिलकर गठन की मांग की गई थी।
इस मौके पर दुनिया की ग्रांड सुप्रीम रिलीजियस अथॉरिटी आयतुल्लाह सिस्तानी साहब के भारत मे नुमाईन्दे आग़ा अशरफ अली ग़रवी साहब की सरपरस्ती में ईरान इराक के ज़ायरीनों के खर्च कम करने की मुहिम “मोकिबो अल इश्क इलाही “के नुमाइंदे सागर मेहदी भी ईराक़ के साथ ईरान में वीजे और कई मुद्दों पर वार्ता हुई थी।जिस पर कई उच्च अधिकारियों से वार्ता हुई थी।जिसके नतीजे में 125000 हज़ार की ईरान इराक यात्रा 90786 में कराने का एलान हुआ था,ये भारतीय ज़ायरीनों का पहला जत्था फरवरी माह में रवाना करने की तैयारी जोरों पर है इसी बीच ईरान की इस खबर ने इस मिशन को और ताक़त दे दी।

आपको बता दे ईरान में 8 वे इमाम हज़रत इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम और मासुमाये क़ुम समेत कई दरगाहों में भारत से हिन्दू सिख और मुस्लिम जायरीन हर वर्ष ईरान जाते है।

इन सब बातों के मद्दे नज़र भारत के साथ ईरान ने 33 देशों के नागरिकों के लिए कई वीजा बाध्यताएं खत्म करने का एलान किया है। ईरान सरकार के इस कदम का उद्देश्य ज़ियारत और पर्यटन को बढ़ावा देना है ताकि ज्यादा से ज्यादा विदेशी नागरिक ईरान ज़ियारत करने और घूमने आ सकें।

इन देशों के नागरिकों को मिलेगी सुविधा

संस्कृति मंत्री, पर्यटन और हस्तशिल्प मंत्री एजातुल्ला जारगामी ने कहा कि पर्यटन बढ़ाने का साथ ही ईरान को लेकर जो माहौल बनाया जाता है, उसे भी खत्म करना इस फैसले का उद्देश्य है। बता दें कि जिन 33 देशों के नागरिकों के लिए वीजा बाध्यताएं खत्म की गई हैं, उनमें भारत, रूस, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, सऊदी अरब, कतर, कुवैत, लेबनान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, ट्यूनिशिया, तंजानिया, जिम्बाब्वे, मॉरीशस, सेशेल्स, इंडोनेशिया, ब्रूनेई दारुसलाम, जापान, सिंगापुर, कंबोडिया, मलेशिया, वियतनाम, ब्राजील, पेरु, क्यूबा, मैक्सिको, वेनेजुएला, बोस्निया और हर्जेगोविना, सर्बिया, क्रोएशिया और बेलारूस का नाम शामिल है।

ईरान में ज़ायरीनों और पर्यटकों की संख्या में आया उछाल

बता दें कि ईरान ने जिन देशों को नागरिकों को सुविधा दी है, उनमें पाकिस्तान का नाम शामिल नहीं है। ईरान तुर्किए, अजरबैजान, ओमान, चीन, अर्मेनिया, लेबनान और सीरिया के लोगों को पहले ही वीजा बाध्यताएं खत्म करने की सुविधा दे चुका है। ईरानी मीडिया के अनुसार, ईरान में इस साल पर्यटकों की संख्या में पिछले साल के मुकाबले 48 फीसदी का उछाल आया है और यह 44 लाख के आंकड़े तक पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *