तहलका टुडे डेस्क
ईरान ने अपने परमाणु वैज्ञानिक की हत्या का बदला ले ही लिया. इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के एक कमांडर की हत्या कर दी गई है. ईरान की मीडिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इजरायल की राजधानी तेल अवीव में 45 वर्षीय एक मोसाद कमांडर की हत्या कर दी गई. हत्या किसने की इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है, हालांकि सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दावा किया है कि यह हत्या ईरान ने बदला लेने के लिए करवाई है.
सोशल मीडिया में यह दावा किया जा रहा है कि ईरान के खुफिया दस्ते ने हिनावी की हत्या करके ईरानी परमाणु वैज्ञानिक की हत्या का बदला लिया है. हालांकि इजरायली मीडिया ने बगैर नाम लिए कहा है कि राजधानी तेल अवीव में 45 वर्षीय व्यक्ति की हत्या हुई है. वहीं ईरानी मीडिया ने दावा किया है कि मारा गया व्यक्ति इजरायल की खुफिया एजेंसी का सीनियर कमांडर था. इस हत्याकांड को गुरुवार को अंजाम दिया गया है.
https://twitter.com/fahdc4/status/1335060463684640769?s=19
ईरानी मीडिया में कहा जा रहा है कि मारे गए मोसाद अधिकारी का नाम फहमी हिनावी था. इस हत्याकांड का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.सरकारी मीडिया में दावा किया गया है कि मारा गया इजरायली मोसाद कमांडर अपनी कार में तेल अवीव की एक रेड लाइट पर रुका था तभी उसकी गाड़ियों पर हमलावरों ने तड़ातड़ 15 गोलियां दाग दी. हमलावर इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है.
वही दूसरी तरफ हिज़्बुल्लाह के ड्रोन ने इज़रायल के नाक में दम कर दिया।
फ़िलिस्तीन के प्रतिरोध आंदोलन इस्लामी जेहाद ने हिज़्बुल्लाह के ड्रेन के अतिग्रहित फ़िलिस्तीन में प्रवेश और उससे ज़ायोनी गतिविधियों की तस्वीर लिए जाने की घटना को प्रतिरोध के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताया है।
इल्लामी जेहाद आंदोलन के प्रवक्ता दाऊद शहाब ने कहा कि अतिग्रहित फ़िलिस्तीन की हवाई सीमा में प्रतिरोध के ड्रोन का दाख़िल होना और ज़ायोनी सेना के सैन्य अभ्यास सहित दूसरी गतिविधियों की तस्वीर खींचना, हिज़्बुल्लाह की रणनैतिक उपलब्धि है।
उन्होंने बल दिया कि हिज़्बुल्लाह के ड्रोन का दाख़िल होना यह बताता है कि प्रतिरोध लेबनान में सैन्य सहित अनेक क्षेत्रों में अपनी ताक़त विकसित कर रहा है।
दाऊद शहाब ने इस बात पर बल देते हुए कि फ़िलिस्तीन में हर तरह के हालात पेश आ सकते हैं, कहा कि फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध अपने राष्ट्र के ख़िलाफ़ हर तरह के हमले से निपटने के लिए तय्यार है।