लाहौर । पाकिस्तान आम चुनावों में पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी 119 सीटों पर चुनाव जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। वहीं, आतंकवादी हाफिज सईद की पार्टी अल्लाह-ऊ-अकबर को जनता ने खारिज कर दिया है। हाफिज की पार्टी खाता भी नहीं खोल पाई। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल (एन) 65 सीटों पर आगे हैं।
वहीं, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) 44 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर, जबकि अन्य को 17 सीटों पर बढ़त मिली है। समाचार लिखे जाने तक कोई भी पार्टी स्पष्ट बहुमत के करीब नहीं पहुंच पाई है।
अंतिम परिणाम अभी भी जारी नहीं हुए हैं। हालांकि, इमरान खान को ही देश का नया प्रधानमंत्री बताया जा रहा है। उन्होंने भारत से चर्चा कर कश्मीर मुद्दा सुलझाए जाने की बात भी कही है।
पाकिस्तान चुनाव में कई बड़े दिग्गज अपनी सीटें नहीं बचा पाए हैं। पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी अपनी दोनों सीटें नहीं बचा पाए हैं। उनके अलावा भी कई बड़े नाम इस चुनाव में सीटें गंवा बैठे हैं।