बलात्कारी की कस्टडी में मौत पर 5 साल से जेल की मुसीबत झेल रहे देश के लिए समर्थित ईमानदार बेकसूर आईजी ज़हूर ज़ैदी की हाईकोर्ट से जमानत,रिहा,इंसाफ पसंद अवाम में खुशी की लहर

Breaking News CRIME Latest Article Trending News Viral News

तहलका टुडे टीम

हिमाचल प्रदेश कैडर के यूपी के देश के लिए समर्थित ईमानदार आईपीएस ज़हूर ज़ैदी पर 5 साल की मुसीबतों के पहाड़ का साया उस वक़्त हटा और राहत मिली जब हाइ कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया,उनकी गिरफ्तारी से तड़प रही और अंदर अंदर कुढ़ रही आईपीएस अधिकारियो और इंसाफ पसंद अवाम में उनकी जमानत पर रिहाई की खबर से खुशी की लहर दौड़ गयी है।

मालूम हो के शिमला कुछ दूरी पर स्थित कोटखाई की एक स्कूली स्टूडेंट गायब हुई थी। बाद में जंगल से शव मिला था। इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें से एक सूरज की बाद में 18 जुलाई 2017 को मौत हो गई थी। मामले की जांच सीबीआई ने की और सीबीआई का आरोप है कि कस्टडी में प्रताड़ना के कारण उसकी मौत हुई थी। बेकसूर जैदी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

पूरी खबर सुनने के लिए क्लिक कीजिये/1_recording_1666633757338.m4a –

?To know more stay tuned with Khabri? https://applink.khabri.app/tRRFt5eBN4xmH4kE8


1994 बैच के आईपीएस अफसर जहूर एच जैदी का नाम भी एडीजी के पद पर पदाेन्न्त का नाम चल रहा था लेकिन इस मामले को लेकर उनका प्रमोशन भी अधर में पड़ गया था।

यूपी की राजधानी लखनऊ में उनकी पासपोर्ट अफसर की हैसियत से खिदमात और पहचान लोगो के दिलो में आज भी छाई हुई थी,आज लखनऊ में इस खबर से दीपावली में और चार चांद लग गया वही लोगो ने मिठाई बांटकर पटाखे दगाकर, नमाज़े शुक्राना अदा कर खुदा का शुक्र अदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *