सीएम बाबा योगी ने अपने चहेते आईएएस डॉ आदर्श सिंह को देवाँ महादेवा की सरज़मी बाराबंकी को आदर्श बनाने के लिए डीएम किया नियुक्त ,डायरेक्ट और डॉक्टर IAS की तैनाती से अवाम में खुशी,दलालों,शराब सिंडीकेट,कामचोर और रिश्वतखोर कर्मचारियो में हड़कंप

बाराबंकी

 

बाराबंकी के अवाम के लिए बड़े खुशी की बात हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने खास स्पेशल सेक्रेटरी तेज़ तर्रार ईमानदार डायरेक्ट IAS डॉ आदर्श सिंह को ज़िले की तरक्की के लिए डीएम बनाकर भेजा है।
आजतक के बाराबंकी के ब्यूरो चीफ सैयद रेहान मुस्तफ़ा के हमउम्र 13 दिसंबर 1980 को दिल्ली में पैदा हुए थे डॉ आदर्श,

MBBS करने के बाद लोगो की सेवा करना इन्होंने अपना मकसद बनाया लेकिन कुछ दिन बाद IAS बनकर खिदमत करने का जज़्बा जागा, 18 अगस्त 2007 को इनकी मेहनत रंग लाई और आईएएस बन गए।18 अगस्त 2009 को इनका IAS का कंफर्मेशन भी हो गया।
डॉ आदर्श ज़िला अधिकारी के रूप में सबसे पहले चित्रकूट का चार्ज लिया,फिर कन्नौज के DM बने,

स्पेशल सेक्रेटी ट्रांसपोर्ट के बाद यु पी रूरल डेवलपमेंट & मिशन डायरेक्टर राजकीय ग्रामीण आजीविका मिशन,गृह विभाग,यूपी शुगर इंडस्ट्रीज और केन डेवलपमेंट विभाग में भी स्पेशल सेक्रेटरी रहे।

दिसंबर 2015 से 25 अप्रैल 2017 तक प्रतापगढ़ के DM रहे।
इसके बाद इनकी खूबियो को देखते हुए इनको मुख्यमंत्री योगी ने अपना स्पेशल सेक्रेटरी बना लिया।
बाराबंकी ज़हरीली शराब काण्ड से हुई 2 दर्जन से जायदा की मौत और 14 लोगो के निलंबन के बाद मौजूद DM उदय भानु त्रिपाठी को आज हटाकर इनकी नियुक्ति की गई ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *