दो अच्छे कलाकारों को एक फिल्म में साथ-साथ काम करते देखना अपने आप में एक अच्छा अनुभव होता है। ऐसे में खबर है कि ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ जल्द ही एक साथ एक ही फिल्म में दिखाई देंगे। वैसे इस फिल्म का ऐलान पहले ही किया जा चुका था, लेकिन अब फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।
खास बात यह है कि ऋतिक रोशन ने खुद ही अपने ट्विटर हैंडल पर टाइगर श्रॉफ के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी नई फिल्म शुरू हो चुकी है। सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में ऋतिक और टाइगर श्रॉफ पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं।
आदित्य चोपड़ा की यश राज फिल्म की ओर से इस फिल्म को प्रोड्यूज किया जा रहा है। इस फिल्म की घोषणा के बाद अब शूटिंग शुरु होने की खबर से इन दोनों हीरोज के फैंस काफी उत्साहित हैं। यशराज फिल्म के कार्यालय में पूजा अर्चना के बाद ही ऋतिक और टाइगर स्टारर इस फिल्म के प्रोजेक्ट की शुरुआत हो गई।
इस फिल्म के संबंध में सिद्धार्थ आनंद ने भी अपने इंस्टाग्राम के जरिए जानकारी दी है। जहां तक ऋतिक रोशन का सवाल है तो उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए कहा कि इसे देखकर लोग सोच रहे होंगे कि दो हीरो वाली यह फिल्म है, लेकिन सच तो यही है कि अभी इस बारे में किसी को कुछ ज्यादा मालूमात नहीं है।