पर्थ : स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर इस वर्ष दिसंबर के अंत में शुरू होने वाले हॉपमैन कप में हिस्सा लेंगे। फेडरर के अलावा इस टूर्नामेंट में अमेरिका की स्टार महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स भी भाग लेंगी।
हॉपमैन कप में हर देश की केवल मिश्रित युगल टीमें भाग लेती हैं। यह टूर्नामेंट हार्ड कोर्ट पर खेला जाता है। फेडरर महिला खिलाड़ी बेलिंडा बेनसिच के साथ इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे जबकि विलियम्स के जोड़ीदार फ्रांसिस टियाफोए होंगे।
आस्ट्रेलियन ओपन की पूर्व विजेता एंजेलिक कर्बर, एलेक्जेंडर ज्वेरेव के साथ मिलकर जर्मनी का प्रतिनिधित्व करेंगी। स्पेन की ओर से डेविड फेरर और गार्बिने मुगुरुजा की जोड़ी इस टूर्नामेंट भाग लेगी।