मुंबई । यात्री कार निर्माता होंडा कार्स इंडिया (एचसीआईएल) ने त्योहारी सीजन की शुरुआत करते हुए डब्ल्यूआर-वी, सिटी और बीआर-वी के ‘विशेष संस्करण’ लांच किए। कंपनी के मुताबिक, ‘होंडा डब्ल्यूआर-वी-एलाइव एडीशन’ के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 8,02,500 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है, जबकि डीजल इंजन वाले वेरिएंट की कीमत 9,11,000 रुपये रखी गई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘होंडा सिटी-एज एडिशन’ के पेट्रोल वर्जन की कीमत 9,75,000 रुपये है, जबकि डीजल एडिशन की कीमत 11,10,000 रुपये है। ‘होंडा बीआर-वी-स्टाइल एडिशन’ के डीजल एडिशन की कीमत 11,79,000 रुपये से लेकर 13,74,000 रुपये है, जबकि पेट्रोल एडिशन की कीमत 10,44,500 रुपये से लेकर 12,77,500 रुपये तक है।
होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (बिक्री एवं विपणन) राजेश गोयल के हवाले से बताया गया, उत्सव के मौसम की शुरूआत के साथ, हम होंडा डब्लूआर-वी, होंडा सिटी और होंडा बीआर-वी के विशेष संस्करणों को पेश करते हुए बहुत खुश हैं। हमें भरोसा है कि हमारे ग्राहक नए संस्करणों द्वारा प्रदान की जानेवाली उन्नत मूल्य के लिए इनकी सराहना करेंगे।