यदि आपने फिल्म नवाबजादे का गाना हाई रेडेट गबरु देखा और सुना होगा तो आपके हाथ-पैर जरुर ही थरकने को मजबूर हुए होंगे। अब यदि आपने उस गाने को एंजोय नहीं किया है तो फिर इसी फिल्म का गाना ‘मम्मी कसम’ भी रिलीज किया जा चुका है,
जिसे देखकर आप थिरक सकते हैं। दरअसल फिल्म नवाबजादे का गाना ‘हाई रेडेट गबरू’ पहले ही लोगों की पसंद बन चुका है। ऐसे में अगला गाना ‘मम्मी कसम’ और इस पर डांस करते दिखाई दे रहे धर्मेंश, राघव जुयाल और पुनीत जे पाठक लोगों को आकर्षित करते दिख रहे हैं।
यही नहीं बल्कि टीवी कलाकार संजीदा भी इस गाने में अपना जादू बिखेर रही हैं। दरअसल गाने की थीम के मुताबिक तीनों लड़के संजीदा को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं। गाने को गुरिंदर सीगल ने गाया है। इस गाने के को सिंगर पायल देव ने वोकल्स में कुणाल का साथ दिया है।
जबकि गाने को जयेश प्रधान ने कोरियॉग्राफ किया है। आपको यहां बतला दें कि जयेश ही फिल्म को भी डायरेक्ट कर रहे हैं। जहां तक फिल्म नवाबजादे का सवाल है तो यह 27 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।