तहलका टुडे टीम
कोलकाता- पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के बेहद खास हरी प्रसाद वर्मा कोलकाता में जूता पॉलिश कर रहे है और चला रहे है हाथ रिक्शा,
वो अपनी रोज़ी के लिए नही बल्कि पर्यावरण सन्देश यात्रा-2020 के तहत आंखें फाउन्डेशन के निदेशक बनकर आज शुक्रवार को कोलकाता म्युनिसिपल कारपोरेशन आफिस चौराहे पर बूट पॉलिश करके लोगों का ध्यान पर्यावरण और हरियाली की ओर आकर्षित करने की कोशिश करने में लग गये, बाराबंकी के इस लाल की इस काबिले तारीफ कोशिश ने आज हरियाली के दुश्मनों में हड़कंप मचा दिया
आंखें फाउन्डेशन ग्रीन गैंग के निदेशक हरिप्रसाद वर्मा के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल वीरेन्द्र वर्मा नेवली, बृजेश सोनी एवं राम विलास अटवा पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 11 दिवसीय पांच राज्यों के भ्रमण पर हैं। यह पर्यावरण सन्देश यात्रा 14 फरवरी को यूपी के बाराबंकी से रवाना हुई थी जो झारखंड, ओडिशा के बाद तीन दिनों तक कोलकाता में रही और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
इसी क्रम में शुक्रवार को बूट पॉलिश करके लोगों के बीच अपनी बात को मजबूती से रखा। पर्यावरण सैनिकों ने धर्मतल्ला न्यू मार्केट इलाके मेंं लगभग एक किलोमीटर तक हाथ रिक्शा चलाकर लोगों को पर्यावरण संतुलन समझाने की कोशिश की क्योंकि असंतुलन किसी भी प्रकार हो, घातक है। जब तक पर्यावरण का संतुलन बेहतर नहीं होगा, तब जीवन खुशहाल नहीं हो सकता। इसके साथ ही पर्यावरण सन्देश यात्रा -2020 बिहार के लिए रवाना हो गयी।
शुक्रिया हिंदुस्थान समाचार