– सोना 30,740 रुप्ए प्रति दस ग्राम
– चांदी 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम
नई दिल्ली । परदेसी सराफा बाजारों में सोने चांदी की कीमतों पर बने दबाब के बीच स्थानीय स्तर पर आभूषण निर्माताओं की कमजोर मांग से घरेलू सराफा बाजार में सोने चांदी की कीमतों में कमजोरी देखने को मिली।
शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 190 रुपए टूटकर डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर 30,740 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसी तरह चांदी भी 230 रुपए लुढ़ककर 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी जो डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर पर है।
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 3.50 डॉलर की गिरावट में 1,219.50 डॉलर प्रति औंस पर रह गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.30 डॉलर की फिसलकर 1,218.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
अगस्त के वायदा कारोबारों के निपटान से पहले तकनीकी कारणों से सोना दबाव में है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.02 डॉलर की गिरावट के साथ 15.33 डॉलर प्रति औंस पर रही।
बुलियन बाजार के विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर सोने पर दबाव रहा जिसका असर स्थानीय बाजार पर भी दिखा।