बाराबंकी के नगर पालिका परिषद के हाल में हज यात्रा पर जाने वाले जायरीनों के टीका कारण और हाजियों को प्रशिक्षण का कार्यक्रम खादिमुल हुज्जाज कमेटी,सेव वक़्फ़ इंडिया,सैयद शुजाअत हुसैन रिज़वी नगरामी मेमोरियल ट्रस्ट एवम अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया।
इस मौके पर मुसलमानो के दिलो में अपने अखलाक और हर वक़्त पर खड़े होने के जज़्बे से हर दिल अज़ीज़ नेता का शरफ़ पाने वाले पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने पहुचकर हाजियो को मुबारकबाद दी टीकाकरण करवाया और दुआ की अपील करके लोगों का दिल जीत लिया। इस मौके पर उन्होंने हज यात्रा को सकुशल पूर्ण होने की ऊपर वाले से कामना की,
हाजियो ने भी उनका बढ़ चढ़कर इस्तेकबाल करते हुए गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की।
लेकिन हाय अफसोस मुसलमानो के वोट के ठेकेदार और नेता हाजी फरीद महफूज़ किदवई,पूर्व सांसद रामसागर रावत,हफ़ीज़ भारती,सपा ज़िला अध्य्क्ष हाफ़िज़ अयाज़, पूर्व मंत्री राकेश वर्मा,एमएलसी राजेश यादव,विधायक सुरेश यादव,पूर्व विधायक सरवर अली खान,चेयरमैन रेहान कामिल,रियाज़ अहमद,चौधरी अदनान,तालिब नजीब कोकब,का ना आना और नगर पालिका चेयरमैन पति लाला रंजीत बहादुर श्रीवास्तव का कार्यालय में बैठकर व्यवस्था पर नज़र रखते हुए परिसर में हाजियो को बिरयानी बटवाना और पानी पिलवाना चर्चा का विषय बन गया।
इस कार्यक्रम कमेटी के अध्यक्ष हाजी इरफान अंसारी ने बताया कि इस साल हज पर जाने वाले लोगो में जनपद बाराबंकी से 512 हाजियों ने आवेदन किया था जिसमें 497लोगो ने पैसा जमा किया उसमे आज 477 हाजियों का टीका करण किया गया।जिसमें 254पुरुष तथा 223 महिला शामिल हैं ।
इरफान अंसारी ने आगे बताया की जिन लोगों के टीके नहीं लग पाए हैं उनके टीके सीएमओ ऑफिस में किसी भी समय ऑफिस टाइम पर लग सकेंगे और उनकी बुकलेट सीएमओ ऑफिस में केके गुप्ता से प्राप्त हो सकेगी अन्य किसी प्रकार की जानकारी के लिए आप निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं
9415530855 तथा 9336385334 ।
इस कार्यक्रम में यूनानी मेडिकल एसोसिएशन की ओर से हाजियों को जरूरी दवाइयों की किट मुफ्त में वितरण की गई।अरविंद सिंह गोप ने डॉ फारूक और उनकी टीम को मुबारकबाद दी और उनकी इस नेक काम के लिए प्रशंसा की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में पूर्व विधायक रामगोपाल रावत,ज्ञान सिंह यादव,मो,आसिफ सभासद, अयाज़ अंसारी ,हाजी मुक्तादिर, अनीस अफजाल, मोहम्मद असलम अंसारी पूर्व सभासद, हाजी सलाउद्दीन अंसारी, हशमत अली गुड्डू, ताज बाबा राईन,मो,तय्यब बब्बू,रईस अंसारी, हाजी मोहम्मद वेस अंसारी, हाफिज इशरत, डॉ,मो,अल्ताफ अंसारी ,डॉ,जावेद, उसामा अंसारी,हाजी अहमद, मो, रकीब फूल,आदि लोग मौजूद रहे।